



जयपुर। लॉकडाउन-4 के लिए मिलने वाली छूट को लेकर राजस्थान सरकार ने घोषणा कर दी है। शर्तों के साथ सैलून व ब्यूटी पार्लर खोले जा सकेंगे। पान-गुटखे पर प्रतिबंध रहेगा। निजी कार्यालयों में 50 प्रतिशत स्टाफ के साथ काम शुरू किया जा सकेगा। शादी समारोह में 50 लोगों के साथ किये जा सकेंगे। ऑरेंज व रेड जोन में आटो-बस शर्तों के चलाई जा सकेगी। रेड जोन में ऑटो व बस बंद रहेंगी। शैक्षणिक संस्थान, सिनेमा व जिम बंद रहेंगे। स्पोर्टस काम्पलैक्स बंद रहेंगे।