






ब्यावर। अजमेर के सिटी थाना पुलिस ने शुक्रवार की शाम का हुई लाखों रुपए की लूट का महज एक घंटे में पर्दाफाश कर तीन आरोपियों को गिरफतार करने मे सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही से लूट की 17 लाख 92 हजार रुपए की पूरी राशि भी बरामद कर ली है। सिटी पुलिस द्वारा इस तत्परता के साथ कार्यवाही को अंजाम देने के लिए जिला पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीप ने सीआई रमेंद्र सिंह हाडा और उनकी टीम को अजमेर बुलाकर सम्मानित कर उनकी हौसला अफजाई की है।
17 लाख 92 हजार की राशि लेकर हो गए थे फरार
थाना अधिकारी रमेंद्र सिंह हाडा ने बताया की नेहरू नगर निवासी विवेक खीवसरा ने सिटी थाने में एक लिखित शिकायत देकर बताया की उनकी दुकान शहर के पीपलिया बाजार स्थित सिटी टावर मे रिद्धी सिद्धी टूर एंड ट्रेवल्स के नाम से है। जिसमें काम करने वाले मुनीम के साथ एक युवक ने दुकान मे घुसकर कैमिलकल का स्प्रे कर उसे बेहोश कर उसके कार्यालय में रखे 17 लाख 92 हजार रुपए से भरा बैग लेकर मौके से फरार हो गया। जिसका सारी घटना कार्यालय मे लगे सीसीटीवी मे कैद हो गई।
अन्य वारदातों के खुलासा होने की सम्भावना
जिसके बाद सीआई रमेंद्र सिंह हाडा मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और दुकान पर लगे सीसीटीवी की फुटेज को खंगाला तो एक युवक सीसीटीवी मे रूपयो से भरा बैग लेकर जाते हुए साफ नजर आ रहा था। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई। पुलिस ने मुनीम कल्याण सिंह को संदिग्ध मानते हुए हिरासत मे लेकर पूछता की तो उसने वारदात को अंजाम देना कबूल कर लिया। जिसके बाद पुलिस ने कल्याण सिंह, देवेंद्र सिंह तथा विनोद को गिरफतार कर लिया। जहां से पुलिस ने आरोपियो को न्यायालय मे पेश कर आरोपियों को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस को आरोपियों से शहर में हुई अन्य वारदातों का खुलासा होने की भी सम्भावना है।