


जयपुर। कोविड-19 के कहर के चलते लॉकडाउन के दौरान स्थगित की गई 10 वीं व 12वीं की परीक्षाओं पर फिर से पुर्नविचार किया गया है। इसको लेकर राज्य सरकार ने 10वीं और 12वीं कक्षाओं के विभिन्न विषयों की बोर्ड परीक्षाएं कराने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री आवास पर देर शाम सीएम गहलोत व शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा के बीच हुई वार्ता के बाद फैसला लिया गया। मुख्यमंत्री गहलोत ने प्रदेश के स्टूडेंट्स के हित मेें बड़ा फैसला लिया है. सीएम ने 10वीं व 12वीं की शेष परीक्षा कराने पर मुहर लगा दी है गहलोत ने शुक्रवार देर शाम को मुख्यमंत्री निवास पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया। इस निर्णय के बाद अब 10वीं और 12वी कक्षाओं के विभिन्न विषयों की शेष रही परीक्षाओं की तिथियों को कार्यक्रम राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा जारी किया जाएगा। बैठक में शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा, मुख्य सचिव डी.बी. गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त निरंजन आर्य, शासन सचिव स्कूल शिक्षा मंजू राजपाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।