


जयपुर। एक ओर कोरोना का प्रकोप तो दूसरी ओर चिलचिलाती गर्मी से जीना दुश्वार हो गया है। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में गर्मी के चलते एसी कूलर भी फेल होते नजर आ रहे है। रात्रिकालीन के दौरान भी गर्म हवाओं का दौर जारी है। सूर्य देवता ने इस समय रौद्र रूप धारण कर लिया है। इसी बीच मौसम विभाग ने भीषण गर्मी से आंशिक राहत मिलने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 29 मई को प्रदेश के कई इलाकों में धुलभरी हवाओं के साथ हल्की बारिश की संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक 29 मई को जोधपुर, बीकानेर, चुरू, हनुमानगढ़, नागौर, श्रीगंगानगर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, जयपुर, सीकर, सवाईमाधोपुर, दौसा, झुंझुनूं और करौली इलाके में धूलभरी हवाओं और आंधी के साथ मेघ गर्जना की संभावना है। इस दौरान इन इलाकों में 50 से 60 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलने के साथ हल्की बारिश होने की भी संभावना है।