प्रवासियों से कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सरकार ने बनाया ये प्लान, जाने क्या…

Players will get jobs without being given any exam
Spread the love

जयपुर। प्रदेश में प्रवासियों के लगातार आगमन से कोरोना संक्रमण का खतरा दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण गांव मोहल्ले स्तर तक फैलने से रोकने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रदेश में प्रवासियों के घर लौटने के साथ ही कोरोना संक्रमण के फैलने की आशंका बढ़ गई है। ऐसे में राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण गांव मोहल्ले स्तर तक फैलने से रोकने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। राजस्थान आने वाले प्रत्येक प्रवासी को अनिवार्य रूप से 14 दिन क्वॉरेंटाइन किया जाएगा। इसकी निगरानी के लिए 7 आईएएस अफसरों को लगाया गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद चिंता जता चुके हैं कि कोरोना संक्रमण को गांव तक फैलने से रोकना सरकार के लिए बड़ी चुनौती है। मुख्यमंत्री गहलोत ने एमएलए और सांसदों से हुई वीडियो कॉन्फ्रेंस में पूर्णा को गांव तक फैलने से रोकने के लिए उनका सहयोग मांगा था। इधर सरकारी रणनीति के अनुसार संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए गांव शहर के वार्ड में अंतिम छोर तक जनप्रतिनिधियों से लेकर सरकारी कर्मचारियों और आम आदमी की भागीदारी सुनिश्चित की है।
गांव से राज्य स्तर तक समिति गठित
सरकार ने वार्ड ग्राम पंचायत से लेकर राज्य स्तर तक प्रबंध समितियां गठित की है। प्रवासियों को होम क्वॉरेंटाइन के लिए समितियों का किया गठन किया गया है।
राज्य स्तरीय प्रबंध कमेटी
एसीएस पीडब्ल्यूडी वीनू गुप्ता की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय कमेटी गठित की गई है। उनके सहयोग के लिए 6 आईएएस लगाए हैं। आईएएस को अलग-अलग कार्य के लिए बनाया राज्य प्रभारी बनाया गया है।
उपखंड स्तरीय समिति करेगी यह काम
समिति उपखंड पर कोविड केयर सेंटर की स्थापना करेगी।
उपखंड में प्रवासी के आने, उसके रजिस्ट्रेशन, क्वॉरेंटाइन की निगरानी रखेगी।
गांव मोहल्ले में स्थानीय निवासियों की समिति क्रियाशील है या नहीं।
होम क्वॉरेंटाइन सैंटरो मे उल्लंघन प्रकरणों की समीक्षा।
रोजाना जिला स्तरीय प्रबंध समिति को रिपोर्ट देगी।
ग्राम पंचायत स्तर पर यह होगी प्रबंध समिति
ग्राम पंचायत प्रबंध समिति में सरपंच, शिक्षा अधिकारी, पटवारी, बीएलओ, ग्राम विकास अधिकारी, बीट कांस्टेबल, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शामिल किये गए हैं।
शहरों में वार्ड स्तर प्रबंधन समिति
इस समिति में बीएलओ, पार्षद, सफाई निरीक्षक आशा सहयोगिनी, बीट कॉन्स्टेबल एएनएम शामिल किए हैं।
पंचायत वार्ड समिति के कार्य
– ग्राम मोहल्ले की स्थानीय समिति बनाएगी।
– प्रत्येक आने वाले प्रवासी से होम क्वॉरेंटाइन की पालना करवाएगी।
– इसमें पालना कराने का मुख्य काम बीएलओ का होगा।
– क्वॉरेंटाइन की निगरानी, उल्लंघन पर एसडीएम को सूचना देंगे।
– उपखंड स्तरीय समिति के निर्देशों की पालना कराना।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान

Leave a Reply