


जयपुर। कोरोना वायरस से बचाव के लिए किए गए लॉकडाउन में भी रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला राजस्थान के सिरोही जिले का है, जहां पर शुक्रवार दोपहर दो कारों की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर घायलों का इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही आबूरोड सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। यह हादसा सदर थाना के किवरली के पास घटित हुआ। सभी मृतक एक ही परिवार के बताये जा रहे है। कार में फंसे मृतकों के शवों को निकालने के प्रयास हो रहे है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।