


राजस्थान के 4 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट
जयपुर। राजस्थान में एक बार फिर मानसून की बारिश तेज हो गई है। सोमवार को जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, जालोर में अच्छी बारिश हुई। बाड़मेर, भीलवाड़ा में 2 इंच से ज्यादा पानी बरसा। चूरू में भी कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई। मौसम केन्द्र जयपुर ने आज (मंगलवार) चार जिलों में भारी बारिश का अलर्ट और तीन जिलों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। आज कुल 30 जिलों में बारिश की संभावना है।
राजस्थान में मानसून की अब तक बारिश सामान्य से 3 फीसदी कम हुई है। 157 एमएम बरसात हो चुकी है, जबकि 22 जुलाई तक औसत बारिश 161.4 एमएम होती है।
पिछले 24 घंटे के दौरान भीलवाड़ा के हुरड़ा में 55 एमएम, बाड़मेर के रामसर में 50, अजमेर के बिजयनगर में 40, ब्यावर में 32, चूरू के सुजानगढ़ में 32, अलवर के नीमराणा में 25 और गोविंदगढ़ में 40 एमएम बरसात दर्ज हुई। जयपुर के भी कुछ इलाकों में बारिश हुई। 200 फीट अजमेर रोड, वैशाली नगर, सिरसी रोड के एरिया में तेज बारिश हुई। इससे यहां सडक़ों पर पानी भर गया।
दो-तीन दिन बारिश की संभावना
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- एक लो प्रेशर सिस्टम अभी छत्तीसगढ़-मध्य प्रदेश के ऊपर बना हुआ है। मानसून की ट्रफ लाइन अजमेर, जैसलमेर से होकर गुजर रही है। इन दोनों सिस्टम की वजह से अगले दो-तीन दिन राजस्थान के इलाकों में कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है।