


अग्निशमन अधिकारी पर भेदभाव करने का आरोप
बीकानेर। अग्निशमन कार्यालय नगर निगम में फायर ड्राइवर व नागरिक सुरक्षा फायर पद पर कार्यरत कर्मचारियों ने नगर निगम में पदस्थापित अग्निशमन अधिकारी पर जातिगत भेदभाव और सर्कुलर कार्य के विपरित कार्य करवाने का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई करवाने की मांग को लेकर संभागीय आयुक्त को ज्ञापन दिया है। उन्होंने ज्ञापन में बताया कि नगर निगम में पदस्थापित अग्निशमन अधिकारी द्वारा जातिगत भेदभाव और सर्कुलर कार्य के विपरीत कार्य करवाया जा रहा है। इसकी शिकायत 4 मार्च को मुख्यमंत्री द्वारा जनसुनवाई में भी गई लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं होने से रोष व्याप्त हो रहा है। उन्होंने संभागीय आयुक्त से नगर निगम में पदस्थापित अग्निशमन अधिकारी पर शीघ्र कार्रवाई करवाने की मांग की है।