


घर में लगी आग से निकाले गैस से भरे सिलेंडर व नगदी
बीकानेर। जिले के जेएनवीसी थाना इलाके में उस समय हडृक़ंप मच गया जब जानकारी मिली की उदासी फांटे पर घर में अचानक आग लग गई । घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर राजवीर एचसी व रवि कुमार मौके पर पहुंचे और तुरंत आग बुझाने का प्रयास किया। घर के अंदर पूरी तरह आग ने कब्जा कर लिया। जब दोनों पुलिसकर्मी को जानकारी मिली कि अंदर सिलेंण्डर भरे हुए है जिससे बड़ी जनहानि हो सकती है। इस दोनों पुलिसकर्मियों ने तुरंत अंदर घुसे और तीनों सिलेंण्डरों को बाहर व घर के अंदर रखे करीब 2 लाख रुपये भी बाहर निकाल कर परिवार को राहत दी। पुलिसकर्मियों ने बताया कि घर के पास बनी दो दुकानों के दुकानदारों ने बहुत सहयोग किया जिससे परिवार व सामान को आग से बचाया जा सका।