






बीकानेर। प्रदेश की सीमा सील होने का सीधा असर प्रवासियों के आगमन पर देखने में आया है। जानकारों सूत्रों से पता लगा है कि आज बीकानेर के शेरेरां व हेमेरा ग्राम पंचायत में आज १ प्रवासी आया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शेेरेरां में वरिष्ठ अध्यापक शिवचरण शर्मा व नारायण सिंह द्वारा 50 हजार का बंाड भरवाते हुए होम आइसुलेशन के लिए पाबन्द किया गया। ज्ञात रहे कि शेरेरां व हेमेरा ग्राम पंचायत में कल 8 प्रवासी आए थे जिन्हें भी 50 हजार का बांड भरवाकर होम आइसुलेट किया गया था।