बेजुबानों की सेवा ही परम कर्तव्य- संत मनु महाराज

Service to the unmatched is the ultimate duty - Saint Manu Maharaj
Spread the love

बीकानेर। मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान पारीक चौक की ओर से निरन्तर बेजुबानों की सेवा की जा रही है। इसको लेकर शहरभर में पिछले 28 दिनों से बालसंत श्री छैलबिहारी महाराज पशु-पक्षियों को चुग्गा चुगने के स्थानों पर चुग्गा वितरण व परिन्डे लगवाने का कार्य कर रहे है। मनु महाराज ने बताया कि बेजुबानों की सेवा ही हर इंसान का परम कत्र्तव्य है पक्षियों के पानी पीने को लेकर 100 परिन्डे लगा चुके है। वहीं इसके साथ पशुओं को चारे की सेवा का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य में हरिकिशन नागल, रेंवत राठौड़, श्याम नारायण पारीक, शिव, आसदेव आदि सहयोगी है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In Uncategorised

Leave a Reply