ध्यान रहें कि हो रही ड्रॉन से निगरानी

Keep in mind that monitoring from drones
Spread the love

जैतसर। लॉकडाउन के दौरान शनिवार को जैतसर कस्बे के नई धान मण्डी यार्ड शनिवार को भी ३4 दुकाने रोस्टर के अनुसार खोली गई। इन दुकानो पर करीब 79किसान अपनी जौ, सरसो व गेंहँू की जिन्स लेकर पहुॅचे। शनिवार को करीब 115 क्विंटल जौ, 285 क्विंटल सरसो व गेंहूं की करीब 6 हजार क्विंटल आवक रही। जिसमें 6290 क्विंटल समर्थन मूल्य पर तथा करीब 100 क्विंटल व्यापारियों द्वारा गेंहॅू की खरीद की गई। मण्डी समिति सचिव सुशील शर्मा ने बताया कि मण्डी यार्ड में सोशल डिस्टेंस सहित नियमों की पालना हो इसके लिए ड्रॉन से निगरानी की जा रही है। जिसके तहत जिन्सो की झराई आदि, बोली, लोडिंग के कार्य को भी ड्रॉन के माध्यम से रिकार्ड किया जा रहा है। विषेष रूप से सोसल डिंस्टेंसिंग की पालना पर ध्यान दिया जा रहा है। साथ ही बोली कार्य भी सोसल डिस्टेंसिंग के माध्यम से करवाया जा रहा है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply