अचानक जमीन में कैसे धंसा डम्पर… पढ़े पूरी खबर

Suddenly, how dumper sunk into the ground
Spread the love

बीकानेर। पुरानी गिन्नाणी क्षेत्र में आज सुबह नगर निगम की ओर से गंदगी साफ करने गया डम्पर अचानक जमीन में धंस गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुरानी गिन्नाणी क्षेत्र में नगर निगम की ओर से आज सुबह दो जेबीसी की सहायता से छोटे नाले की सफाई कर डम्पर में कचरा भरा जा रहा था। इस दौरान डम्पर को बैक लेते समय अचानक नाला टूट जाने पर डम्पर जमीन में धंस गया। इस पर डम्पर को बाहर निकालने की कोशिश जारी है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply