






बीकानेर। आखिरकार कर्नाटक के बेलगाम में फंसे बीकानेर 50 लोग आज सुबह 3 बजे अपने घरों तक पहुंच गए। घर पहुंचे कतरियासर निवासी सुंदरलाल ने अलर्ट भारत के संवाददाता से बातचीत में बताया किलॉकडाउन के दौरान पिछले एक माह से अधिक समय तक कर्नाटक के बैलगाम में फंसे बीकानेर के सभी 50 लोग आज अपने घरों तक पहुुंच गए है। हमें कर्नाटक से बसों के माध्यम से रवाना कर झालावाड़ तक छोड़ा गया। इसके पश्चात् झालावाड़ डिपो से बीकानेर तक रोडवेज बस के माध्यम से पहुंचाया गया। सोमवार रात्रि 11.30 बजे बीकानेर की सीमा पर पहुंचे तो वहां चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा स्वास्थ्य जांच कर एक प्रमाण देकर घरों के लिए रवाना कर दिया गया। जिसके तहत् अगले 14 दिनों तक होम आईसोलेशन के लिए हिदायत दी गई। कतरिया सरपंच रामदयाल गोदारा ने केन्द्र एवं राज्य सरकार की ओर से प्रवासियों को घर पहुंचाने के लिए किए जा रहे प्रयास पर आभार प्रकट किया है। गौरतलब है कि कर्नाटक में फंसे बीकानेर सहित पूरे प्रदेश की खबर को लगार अलर्ट भारत न्यूज पोर्टल की ओर से प्रकाशित करते हुए आमजन एवं सरकार तक पहुंचाने का प्रयास किया।