प्रतिदिन 600 लोगों तक पहुंचा रहे भोजन

Daily food reaching 600 people
Spread the love

बीकानेर। लॉकडाउन के दौरान हलवाई मोटाराम व हरिकिशन भाटी के नेतृत्व में २७ मार्च से लगातार जरूरतमंदों के लिए भोजन की सेवा दी जा रही है। पार्षद पुनीत शर्मा ने बताया कि हलवाई मोटाराम व हरिकिशन भाटी की ओर से प्रतिदिन 600 पैकेट भोजन के तैयार करवाकर जरूरतमदों तक पहुंचाए जा रहे है। जिसमें 450 पैकेट नगर निगम तथा 150० पैकेट गरीब असहाय लोगों को वितरित किए जा रहे है। इस कार्य में डॉ. बी.के. मिश्रा, राहुल जायसवाल, विजय जैन, बलविन्द्र यादव, लक्ष्मी नारायण जुनेजा, किशन बिनावरा, बंसतराम आदि सहयोग में जुटे है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *