






बीकानेर। लॉकडाउन के दौरान हलवाई मोटाराम व हरिकिशन भाटी के नेतृत्व में २७ मार्च से लगातार जरूरतमंदों के लिए भोजन की सेवा दी जा रही है। पार्षद पुनीत शर्मा ने बताया कि हलवाई मोटाराम व हरिकिशन भाटी की ओर से प्रतिदिन 600 पैकेट भोजन के तैयार करवाकर जरूरतमदों तक पहुंचाए जा रहे है। जिसमें 450 पैकेट नगर निगम तथा 150० पैकेट गरीब असहाय लोगों को वितरित किए जा रहे है। इस कार्य में डॉ. बी.के. मिश्रा, राहुल जायसवाल, विजय जैन, बलविन्द्र यादव, लक्ष्मी नारायण जुनेजा, किशन बिनावरा, बंसतराम आदि सहयोग में जुटे है।