पहले चिकित्सकीय जांच, फिर घर… पढ़े पूरी खबर

Despite the home isolation, had to walk out heavily
Spread the love

पी.के. मालिया, अक्कासर। अपने गन्तव्यों तक पहुंचने वाले प्रवासियों की जांच एवं स्क्रीनिंग कर उन्हें क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है। इसी तर्ज पर आज अक्कासर गांव में सूरत से आये प्रवासियों चिकित्सकीय टीम द्वारा स्क्रीनिंग कर उन्हें गांव के माहेश्वरी भवन में क्वॉरेंटाइन किया। इस दौरान ग्राम सेवक राशिद अली और पटवारी मनोहर लाल ने ५० हजार रुपये के बौंडेड पर हस्ताक्षर कराके मुचलका दिया। माहेश्वरी भवन में प्रवासियों के खाने की व्यवस्था वार्ड नम्बर 8 के वार्ड पंच कुसुम लढा ने व्यवस्था की। इस अवसर पर पी.ए. सुंदर लाल बिश्नोई, शिक्षक रामेश्वर पटीर, पंचायत सहायक गौरीशंकर रामावत, रामचन्द्र चौधरी, धर्माराम गोदारा तथा समाज सेवी गौरीशंकर रामावत आदि मौजूद रहे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply