






बीकानेर। शहर के कफ्र्यूग्रस्त इलाके में पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन के नेतृत्व में पैदल मार्च के दौरान लखोटिया चौक में एक बुजुर्ग के बिना मास्क पाये जाने पर उसे टोकते हुए मास्क पहनने की हिदायत दी। जानकारी में रहे कि शहर में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए लॉकडाउन के दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से मुस्तैदी दिखाई जा रही है। इसको लेकर आज पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में सीओ सिटी सुभाष शर्मा, कोतवाली थानाधिकारी नवनीत धारीवाल, नयाशहर थानाधिकारी गुरू भूपेन्द्र आदि पुलिस के जवानों द्वारा पैदल मार्च निकाला गया। जानकारी के अनुसार यह पैदल मार्च कोटगेट से होते हुए चूनरागन चौक, बिन्नाणी चौक, लखौटिया चौक, तेलीवाड़ा, सर्रााफ बाजार, दाऊजी, कोतवाली थाना क्षेत्र में निकाला गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने ड््यूटी पर तैनात पुलिस के जवानों का हौसला अफजाई करते हुए उनके कार्यों को सराहा।