






बीकानेर। कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के बावजूद 4 मई को सरकार की शराब के ठेेके खोलने को लेकर उठाया गया निर्णय एक आत्मघाती कदम है। सरकार की यह लापरवाही देश में स्थिति को बिगाड़ सकती है। यह कहना था भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रतापसिंह का। जिलाध्यक्ष ने सरकार के इस निर्णय को लेकर प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है। पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि जिलाध्य्क्ष ने बताया कि बीकानेर में लघु उद्योगों को खोलकर रोजगार के अवसर देने, सुरक्षित कामों वाले उद्योगों को चालू करने की जरूरत है। महामंत्री मोहन सुराणा और पाबुदान सिंह ने बताया कि बीकानेर में हजारों लोगों के पास दो समय का भर पेट खाने का भोजन नहीं है। उपाध्यक्ष सुरेश शर्मा, भूपेंद्र शर्मा, अशोक प्रजापत ने कहा कि प्रशासन को पहले भोजन और राहत सामग्री दिए जाने की जरूरत है ना कि शराब परोसने की। भाजापा के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ सत्य प्रकाश आचार्य ने कहा कि केन्द्र सरकार ने जनधन में धन राशि उपलब्ध कराई है, श्रमिको के खाते में सहायता राशि भेजी है किसानों को आर्थिक मदद की है जो जरूरत के समय काम आएगा।