


हिण्डौन सिटी। लॉकडाउन के दौरान एक प्रेमी जोड़े का इश्क परवान पर है। प्रदेश के इस प्रेमी जोड़े ने साबित कर दिया चाहे लॉकडाउन हो या कोरोना का भय लेकिन … जब प्यार किया तो डरना क्या। एक प्रेमी युगल मालगाड़ी में बैठकर जाते करौली के हिण्डौन रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गया। रेलवे पुलिस द्वारा मालगाड़ी से उतारकर उनके परिजनों को सूचना दी गई। जानकारी के मुताबिक इन दोनों का नाम युवक सहदेव और युवती आरती बताया जा रहा है। प्रेमी युगल खुद को पति-पत्नी बता रहे है। उत्तर प्रदेश के एक मंदिर में मंगलवार को ही शादी करने की बात कही। जीआरपी पुलिस ने हिण्डौन सिटी रेलवे स्टेशन से दोनों युवक-युवती को गंगापुर रेलवे थाना भेज दिया है।