


बीकानेर। खाजूवाला थाना क्षेत्र में एक महिला द्वारा एक व्यक्ति को उधार रुपये देने के बाद वापिस मांगे जाने पर उसकी फोटो का सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पूनम देवी ने आरोप लगाया है कि जसंवत सिंह ने उससे कुछ कामकाज के लिए कुछ समय पूर्व उधार रुपये लिए थे। जिसका समय पूर्ण होने पर उससे दिए गए रुपये वापिस मांगे तो देने से मना कर दिया और गलत टैक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर मेरी फोटो को खुद के साथ अटैच कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी है। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।