पब्लिक पार्क जा रहे है तो हो जायें सावधान… पढ़े पूरी खबर

If you are going to a public park, then be careful ... Read full news
Spread the love

बीकानेर। इन दिनों अगर जूनागढ़ के सामने वाले रास्ते से पब्लिक पार्क जा रहे है जरा संभलकर ही निकले। क्योंकि दुरुस्तीकरण के अभाव में पब्लिक पार्क का प्रवेश द्वार किसी भी समय नीचे गिर सकता है। जानकारी में रहे कि शहर के जूनागढ़ के सामने पब्लिक पार्क में प्रवेश के लिए बने द्वार पिछल कई दिनों से क्षतिग्रस्त है। जो किसी भी नीचे गिर सकते है जिससे हर समय यहां गुजरने वाले राहगीरों पर खतरा बना हुआ है। इसके चलते राहगीर अधिकांश तौर पर एक ही द्वार से गुजरने में सहजता महसूस कर रहे है। हालांकि यह ऐसा क्षेत्र जहां लगभग सभी कार्यालय मौजूद है जहां से दिन में सैंकड़ों बार अधिकारी व कर्मचारी गुजरते है। इसके बावजूद किसी ने इस समस्या को अनदेखा किया है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply