






बीकानेर। कोविड-19 के इस संकटकाल में विद्यार्थियों की परीक्षाओं के सम्बन्ध में छात्रसंघ उपाध्यक्ष कन्हैयालाल उपाध्याय ने विभिन्न मांगों को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री भंवरसिंह भाटी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से कन्हैयालाल ने विद्यार्थियों की अंकतालिका पर प्रमोट या प्रमोशन अंकित नहीं करने, सभी विषयों पर 20-20 प्रश्रों के माध्यम से सामूहिक रूप से एक प्रश्न पत्र करवाने, विद्यार्थियों के आवागमन की सुविधा सुनिश्चित करने, ग्रामीण विद्यार्थियों के लिए गांवों के सामुदायिक भवन या अन्य स्थानों पर परीक्षाएं आयोजित करवाने, परीक्षाओं को लेकर समय सारणी जारी करने की मांग को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री को अवगत कराया। इस दौरान जितेंद्र भादाणी, अरुण कल्ला, दिलीपसिंह राजपुरोहित, गोपाल व्यास, नितेश शर्मा, कपिल शर्मा, अनिल जाड़ा, योगेश रामावत आदि मौजूद रहे।