


बीकानेर। बीकानेर जिले में कोरोना संक्रमित रोगियों की मौत का ग्राफ बढऩे लगा है। अभी-अभी एक और कोरोना रोगी की मौत हो गई है। सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि चौखूंटी क्षेत्र में दोपहर आई संक्रमित महिला की अभी-अभी मौत हो गई है। मीणा ने बताया कि यह 73 वर्षीय यह महिला पिछले4 दिनों से अस्पताल में उपचाराधीन थी। यह महिला बीपी और शूगर की मरीज थी। अभी थोड़ी देर पूर्व अचानक बीपी व शूगर अत्यधिक बढ़ जाने से उसकी मौत हो गई है। अब तक बीकानेर में कोरोना से यह सातवीं मौत है। इससे पहले तीन बीकानेर संक्रमितों और तीन नागौर से रैफर होकर आए संक्रमितों की मौत हो चुकी है।