


जयपुर। प्रदेश में सरकारी रियायत लेकर संचालित हो रहे निजी अस्पतालों में कोरोना का फ्री इलाज होगा। सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के बाद चिकित्सा विभाग ने इसके लिए एडवाइजरी निकाल दी है। चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने कहा है कि सरकार इस पूरे मामले को लेकर गंभीर है। चिकित्सा मंत्री ने कहा है कि कोरोना महामारी के दौरान हमें कई शिकायतें मिल रही थी। कई निजी अस्पताल कोरोना के मरीजों को उपचार के बजाय तत्काल रैफर कर रहे थे। कोरोना जैसी महामारी में इस तरह की सोच सरासर गलत है। ऐसे में उन सभी निजी अस्पतालों के लिए एडवाजरी जारी की गई है। जिन्होंने सरकार से रियायत लेकर निजी अस्पताल शुरू किए है। चिकित्सा मंत्री ने साफ कहा है कि यदि सरकार के निर्देशों की पालना में कोई कोताही बरती जाएगी तो फिर निजी अस्पताल कार्रवाई के लिए तैयार रहे।