


नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें हल्का बुखार होने के साथ गले में खराश की शिकायत है। इसके बाद सीएम केजरीवाल ने खुद को आईसोलेट कर लिया है। अब उनकी कोरोना जांच करवाई जाएगी। जानकारी के अनुसार कल दोपहर से उन्होंने अपनी सारी बैठक रद्द कर दी हैं और किसी से मुलाकात नहीं की है। हालांकि उन्हें ज्यादा परेशानी नहीं है। इससे पहले रविवार को सीएम केजरीवाल ने दिल्ली कैबिनेट की बैठक ली थी और बड़ा फैसला लिया था कि दिल्ली के अस्पतालों में सिर्फ दिल्ली वालों का ही इलाज होगा। इस बीच, दिल्ली सरकार की चिंता बढ़ गई है। केजरीवाल की सेहत को लेकर उनके करीबी मंत्रियों को जानकारी दे दी गई है। आम आदमी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने इसकी पुष्टि की है। बता दें कि दिल्ली में कुल मरीजों का आंकड़ा 27 हजार 654 है। पिछले 24 घंटे में 1320 नए मामले सामने आए हैं। अब तक 761 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में मौजूदा समय में 219 कंटेनमेंट जोन हैं। ये आंकड़े डराने वाले हैं। देश की राजधानी में एक जून के बाद हर रोज 1200 से ज्यादा कोरोना केस आ रहे हैं।