


बीकानेर। पिछले कुछ समय से निगम महापौर व आयुक्त के बीच चल रही तनातनी के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। इसको लेकर भाजपा के पार्षद व महापौर में आयुक्त के खिलाफ बढ़ता रोष आज फूट गया। नगर निगम उपमहापौर राजेन्द्र पंवार के नेतृत्व में आज पार्षदों ने निगम कार्यालय में जमकर नारेबाजी कर रोष जताया। इस दौरान पार्षदों ने आरोप लगाया कि निगम आयुक्त द्वारा अपने पद का दुरूपयोग कर पार्षदों व महापौर के अधिकारों का हनन किया जा रहा है। जिसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान पार्षदों ने निगम आयुक्त की कार्यशैली पर सवालियां निशान खड़े किए। उपमहापौर ने बताया कि गौशाला की अव्यवस्थाओं महापौर द्वारा आयुक्त की दिए जा रहे निर्देर्शों की अवहेेलना कर उनकी छवि को धूमिल करने का जो प्रयास किया जा रहा हैै, उसे पार्षद बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस दौरान पार्षदों ने आयुक्त कार्यालय का घेराव भी किया। इसके पश्चात् सभी पार्षदों ने जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री, मुुख्य सचिव व शासन सचिव कामिक (क-2) विभाग राजस्थान सरकार के नाम सेे ज्ञापन सौंपा।