


जयपुर। प्रदेश में कोरोना का ग्राफ ऊपर की ओर बढ़ते ही जा रहा है। प्रदेश में कोरोना को लेकर आई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आज राज्य में 115 नए संक्रमित मिले जबकि जोधपुर में एक संक्रमित मरीज की मौत हुई। प्रदेश में अब पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 13096 हो गया वहीं 302 कोरोना मरीजों की अब-तक मौत हो चुकी है । इधर भरतपुर में आज फिर कोरोना विस्फोट देखने को मिला। जिले में आज सुबह सबसे अधिक 68 नए कोरोना मरीज मिले । इसके अलावा जयपुर 21, झुंझुनूं 8,टोंक 6, सिरोही, दौसा में 4-4,झालावाड़ 3 और भीलवाड़ में 1 संक्रमित मरीज मिला । आज सुबह मिले संक्रमित मरीजों में 7 प्रवासी शामिल है। प्रदेश में अब-तक 3726 प्रवासी संक्रमित मरीज मिल चुके है । भरतपुर में सबसे अधिक एक्टिव केस भरतपुर जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रहीं है । आज सुबह मिले 68 नए मरीजों के बाद जिले संक्रमित मरीजों की संख्या 1068 हो गई है। बता दें पिछले दिनों में अचानक बढ़े मरीजों के कारण प्रदेश में सबसे अधिक 585 एक्टिव केस बचे है।