बीकानेर। नापासर थाना क्षेत्र में लॉकडाउन में शुक्रवार को रात्रि गश्त के दौरान कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से शराब व बीयर की बोतले बरामद की गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नापासर पुलिस को रात्रि गश्त के दौरान सूचना मिलने पर एनएच-11 रायसर की रोही में कार्रवाई करते हुए रायसर निवासी 25 वर्षीय सोहनसिंह पुत्र लक्ष्मणसिंह राजपूत को गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से 13 हाफ, 17 पव्वे व 17 बीयर बरामद की। नापासर पुलिस ने इस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
You must be logged in to post a comment.