बीकानेर से बिहार के लिए आज 1560 श्रमिक हुए रवाना

1560 workers left for Bikaner from Bihar today
Spread the love

बीकानेर। लालगढ़ से बिहार के मोतीहारी स्टेशन के लिए बीकानेर-मोतीहारी श्रमिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन से मंगलवार सुबह 10 बजे लालगढ़ स्टेशन से रवाना हुई। इस ट्रेन में 1560 यात्री रवाना हुए हैं। रवानगी के समय लालगढ़ स्टेशन पर रेलवे व जिला प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। ट्रेन में सवार हुए सभी यात्रियों को जनता रसोई की ओर से भोजन के पैकेट उपलब्ध करवाए गए। यह ट्रेन शाम 16.00 बजे रेवाड़ी, 17.40 बजे पुरानी दिल्ली, रात 21.50 बजे बरेली, 27 मई को तड़के 4.30 बजे गोरखपुर, सुबह 6.40 बजे सिवान, सुबह 9.100 बजे हाजीपुर, 10.25 बजे मुजफर्रपुर और 12.00 बजे बापूधाम मोतीहारी पहुंचेगी। यात्रियों के उतरने के लिए सिवान, हाजीपुर व मुजफर्रपुर स्टेशन पर इस गाड़ी का ठहराव दिया गया है। ट्रेन रवाना करने से पहले सभी यात्रियों को भोजन के पैकेट्स उपलब्ध करवाए गए।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *