बीकानेर। कोविड-19 के प्रकोप के चलते महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय की शेष बची सभी परीक्षाओं को निरस्त करने की मांग को लेकर एनएसयूआई पदाधिकारियों ने उच्च शिक्षा मंत्री भंवरसिंह भाटी से गुहार लगाई। संगठन के प्रदेश महासचिव श्रीकृष्ण गोदारा ने बताया कि इस महामारी के दौर में स्थगित की गई परीक्षाएं फिर से करवाना विद्यार्थियों के साथ एक खिलवाड़ है। उन्होंने बताया कि इस दौर में विद्यार्थी परीक्षाओं के मानसिक रूप से भी तैयार नहीं है। इसको लेकर उच्च शिक्षा मंत्री को ज्ञापन के माध्यम से परीक्षाएं निरस्त करने व सभी परीक्षार्थियों को अगली कक्षा में क्रमोन्नत करने की मांग की है।
You must be logged in to post a comment.