






बीकानेर। मंगलवार के दिन कोरोना विस्फोट के बाद देर रात्रि आई रिपोर्ट में सुकून भरी खबर सामने आई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि देर रात्रि 603 सैंपल की जंाच रिपोर्ट आई जिसमें सभी नेगेटिव पाए गए है। इससे पूर्व मंगलवार के दिन सुबह बीकानेर शहर से पहले तीन पॉजीटिव सामने आए। इसमें 17 साल की युवती सोनिगिरी कुआं क्षेत्र से, 59 साल का वृध्द मुक्ताप्रसाद नगर व 28 साल का युवक कमला कॉलोनी से संक्रमित पाया गया। कुछ ही देर में नोखा से तीन और पॉजीटिव सामने आए। इनमें 2 जोरावरपुरा से थे, तीनों दिल्ली से आये थे।