तार टूटकर गिरने गाय की मौत

The death of a cow falling after breaking the wire
Spread the love

बीकानेर। बज्जू थाना क्षेत्र के चक 1 एमकेडी भलूरी में आज विद्युत तार टूटकर गिरने से एक गाय की मौत हो गई। इस सम्बन्ध में चक 1 एमकेडी भूलरी निवासी सवारेखां पुत्र कासमखां ने बज्जू थानाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मामला दर्ज करते हुए उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में सवारेखां ने बताया कि मेरे घर के ऊपर से 11 हजार केवी की विद्युत लाईन गुजरती है। इसके तारों को बदलने के लिए मैंने कई बार विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया लेकिन इसे अनदेखा किया गया। अधिकारियों की अनदेखा का नतीजा कल इस 11 हजार केवी की लाईन का टूटकर जमीन व मकान की छत पर गिर गया जिसकी चपेट में आने एक गर्भवती गाय की मौके पर ही मौत हो गई है। ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई की जाए।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *