






बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र के मुक्ताप्रसाद में एक युवक के साथ उसकी दुकान में घुसकर मारपीट कर गल्ले से रुपये निकाल ले जाने का मामला सामने आया है। इसको लेकर नयाशहर थाने में मामला दर्ज है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुक्ताप्रसाद निवासी प्रदीपसिंह राजपूत ने आरोप लगाया है कि गत 3 जून को रात्रि बजे मुक्ताप्रसाद स्थित अपनी दुकान पर बैठा था तभी अचानक सोनू शेखावत, सुरेन्द्र सिंह शेखावत, पीयूष, सोनू व अन्य 6-7 जने आये। इस दौरान आरोपियों ने मुझ पर जान से मारने की नियत गाड़ी चढ़ाने का प्रयास करते हुए लोहे की रोड व सरियों से मारपीट करने लगे। जाते-जाते दुकान के गल्ले से 8 हजार की नगदी ले गये। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।