






बीकानेर। राष्ट्रीय वंचित लोक मंच की ओर से कोविडकाल के दौरान लगातार शहरवासियों की सेवा जुटे निगम आयुक्त को कोरोना योद्धा के सम्मान से नवाजा गया। इस दौरान सम्मलित मुख्य राष्टीय वंचित लोक मंच कार्यवाहक जोनल अध्यक्ष विनोद सिसोदिया (एडवोकेट), सफाई प्रकोष्ठ संभाग अध्यक्ष अमित तेजी, सफाई प्रकोष्ठ शहर अध्यक्ष दिलीप तेजी, युवा प्रकोष्ठ संभाग उपाध्यक्ष राहुल बिवाल, बीकानेर शहर युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष धर्मेन्द्र घारू (धर्मेश), शहर उपाध्यक्ष विजय कुमार पण्डित, शहर मिडिया प्रभारी रविन्द्र पण्डित, तहसील अध्यक्ष आकाश चांगरा, मीडिया प्रभारी उमेश घारू एव समाज सेवी सतपाल आदि मौजूद रहे।