95 वर्षीय वृद्धा ने पीएम राहत कोष में दी एक माह की पेंशन

95-year-old old woman gets one month pension in PM Relief Fund
Spread the love

बीकानेर। उदासर की 95 वर्षीय वृद्धा ने देश सेवा का जज्बा दिखाते हुए अपनी एक माह की पेंशन पीएम राहत कोष में दी। इस जज्जे को देख सभी अभिभूत हो गए। युवा व्यवसायी पवन महनोत ने बताया कि शनिवार को ग्राम निवासी 95 वर्षीय पैम्पा देवी मेघवाल ने अपनी पेंशन पीएम राहत कोष में देने की इच्छा जाहिर की। पैम्पा देवी अस्वस्थता की वजह से बीकानेर आकर जमा करवाने में असमर्थता जताई और एक माह की पेंशन नौ हजार रुपए का चैक महनोत को सौंप दिया। इस दौरान उनका पौत्र भागीरथ भी साथ था। उक्त वृद्धा के इस सेवा जज्बे को देखकर सभी ने उन्हें सैल्यूट किया तथा ताली बजा कर उन्हें भी कोरोना वॉरियर्स का दर्जा दिया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply