






बीकानेर। महाजन थाना क्षेत्र में एक पीडि़ता ने दहेज के लिए मारपीट व तंग परेशान करने को लेकर मामला दर्ज कराया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीडि़ता ने बताया है कि शादी के बाद से ही दहेज की मांग को लेकर पति सहित ससुराल वाले तंग परेशान करते थे। गत 19 अपे्रल को पति तिलोकाराम, मोमनराम, सोहनराम, बिरखादेवी, खिणवी ने एकराय होकर दहेज के लिए मारपीट की जिससे चार माह का गर्भपात हो गया। पीडि़ता के बयान पर महाजन पुलिस ने पति सहित ससुराल वालों पर मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। इसकी जांच थानाधिकारी ईश्वरङ्क्षसह कर रहे है।