






बीकानेर। जहां एक ओर लॉकडाउन के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा अनियंत्रित व अनावश्यक रूप से घूमते वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए कार्रवाई की जा रही है। वहीं दूसरी शहर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में पिछले दो दिनों में 3 अनियंत्रित वाहन चालकों ने खौफ का माहौल पैदा कर दिया है। गौरतलब है कि गंगाशहर थाना क्षेत्र में बुधवार को दो मामले सामने आये जिसमें हंसा गेस्ट हाउस के सामने 56 वर्षीय पांचू निवासी भंवरलाल पुत्र मोहनलाल तथा नोखा रोड स्थित विष्णु धर्म कांटे के पास 50 वर्षीय बरसिंहसर निवासी प्रभुराम पुत्र टीकुराम को अज्ञात वाहन टक्कर मार दी। जिससे वह दोनों चोटिल हो गए। इस पर गंगाशहर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं जानकारी में रहे कि एक मामला दो दिन पूर्व भी घड़सीसर रोड पर सामने आया था जिसमें भी एक वाहन चालक द्वारा अनियंत्रित वाहन चलाते हुए बाईक सवार को टक्कर मार दी थी।