


बीकानेर। बज्जू थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ खेत में घुसकर मारपीट करने व लज्जा भंग करने का मामला सामने आया है। इसको लेकर महिला के बेटे ने बज्जू पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि कल 26 मई को दिन में चक 5 सीडब्ल्युसी फुलासर स्थित हमारे खेते में मेरी मांग और मैं काम रहे थे। इसी दौरान आरोपी भागीरथ, शिशपाल, शंकरलाल, सोमराज, कमां व दो-तीन अन्य लोग एकराय होकर खेत में घुस गए। आरोपियों ने खेत में घुसकर जाली के टुकड़ो को तोड़ दिया तथा चौसांगी से परिवादी की माता के साथ मारपीट की व बदनियत से शरीर से कपड़े उतारकर धूप में घसीटा और भद्दी गालियां दी। आरोपियों ने इस दौरान महिला को जान से मारने की नियत से उसका गला भी दबाया। परिवादी ने बताया कि इस घटना में उसकी मां के चोटे भी आई हैं। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।