


बीकानेर। जिले के दंतौर पुलिस थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक बाइक फिसलने से 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 3 एसएमडी निवासी नत्थू खां पुत्र यारू खां (35) जो कि सोमवार सुबह पांच बजे के आसपास सवारी को चढ़ाने के लिए दंतौर बस स्टैण्ड आया हुआ था। जहां सवारी को बस में चढ़ाकर वापिस गांव जा रहा था। इसी दरम्यिान पूगल रोड स्थित गोदारा पेट्रोल पंप के पास बाइक फिसल गई, जिससे नत्थू खां गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को पीबीएम अस्पताल रैफर कर दिया, परंतु बीच रास्ते में युवक की मौत हो गई।