बीकानेर। जिले के बामनवाली में आज सुबह-सुबह एक हादसा हुआ जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। बामनवाली के पास आज सुबह साढ़े चार बजे के लगभग एक ट्रक व टेम्पो की भिड़ंत हुई जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार टैम्पो लूणकरनसर की तरफ से बीकानेर और ट्रक बीकानेर से लूणकरनसर की तरफ आ रहा था। तभी बामनवाली से एक किलोमीटर बीकानेर की तरफ ट्रक व टैम्पो में भिड़ंत हो गई। टैम्पो चालक किशनलाल (21) गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर 108 एम्बुलेंस पायलट सुरेन्द्र कुमार एवं ईएमटी प्रमोद मौके पर पहुंचे। 108 कार्मिकों ने मौके पर ही प्राथमिक उपचार कर उसे गाड़ी में डालकर लूणकरनसर सीएचसी के लिए रवाना हुए। सीएचसी लाते समस रास्ते में ही घायल का दम टूट गया। यहां सीएचसी में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को मोर्चरी में रखवाया है।
You must be logged in to post a comment.