






बीकानेर। महापुरुष महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर की गई अशोभनीय टिप्पणी की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर अखिल विश्व क्षत्रिय महासभा राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष ठा. दिनेश सिंह भदौरिया ने नयाशहर थानाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। भदौरिया ने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि 9 मई को महाराणा प्रताप की जयंती मनाई गई। इस पर 10 मई को राजस्थान के पुलिस के जवान सुरेश राव व हनुमानराम जाट द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से महाराणा प्रताप पर अशोभनीय टिप्पणी कर महाराणा प्रताप जैसे महान योद्धाओं की गरिमा को नीचा दिखाने का प्रयास किया गया है। जिससे राजपूत समाज के लोगों में आक्रोश है। भदौरियों ने बताय कि इस प्रकार के कृत्य से पूरे पुलिस प्रशासन की छवि खराब होती है। इस पर महासभा के भदौरिया ने इस पर जांच पड़ताल कर दोषियों को सजा देने की मांग की है।