






अलर्ट भारत, बीकानेर। एक ओर कोरोना की मार तो दूसरी ओर पानी के लिए हाहाकार। ये हालात है बीकानेर लालगढ़ क्षेत्र के है। जिसको लेकर लालगढ़ क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। समाजसेवक ओमप्रकाश भाटी आज ने बताया कि लालगढ़-मुक्ताप्रसाद की मुख्य रोड स्थित भैंरु जी के मंदिर पास पिछले 5-7 दिनों से पानी की भारी किल्लत है। यहां लोग पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे है। उन्होंने बताया कि इस किल्लत के चलते तीन दिन पहले उन्होंने पार्षद जावेद को अवगत करवाया जा चुका है लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उसके बाद आज वे मुक्ताप्रसाद स्थित जलदाय विभाग की टंकी गए, जहां कर्मचारियों ने स्वामी जी के नंबर दिए। स्वामी ने एक बार बात की, उसके बाद स्वामी ने उनके नंबर ब्लेकलिस्ट में डाल दिए। अब योगिता मैडम ने आश्वासन दिया कि आज पानी आ जाएगा। इसी तरह मुरलीधर सेक्टर नंबर 3 में पानी की भारी किल्लत है। जहां हर रोज पानी की सप्लाई तो होती है लेकिन यह सप्लाई केवल 15 से 20 मिनट तक होती है। इस सप्लाई से लोगों के घरों में प्राप्त पानी नहीं पहुंच रहा है।