






जयपुर । राजस्थान से बाहर जाने और बाहर से आने पर रोक के आदेश में संशोधन किया गया है राजस्थान में अचानक कोरोना संक्रमितों के बढ़ने के बाद प्रदेश सरकार ने अंतरराज्यीय सीमा पर वाहनों का आवागम नियंत्रित करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उच्च अधिकारियों की बैठक लेकर अन्य राज्यों से आने वाले वाहनों को नियंत्रित करने के निर्देश दिए। गहलोत ने कहा कि संक्रमण को फैलने से रोकना सरकार की प्राथमिकता है। दरअसल, पिछले दो दिन में संक्रमितों एवं मौतों की संख्या में अचानक बढ़ोतरी के बाद सरकार ने बुधवार सुबह अन्य राज्यों से लगती हुई राजस्थान की सीमा को सील करने के आदेश जारी किए थे। हालांकि करीब एक घंटे बाद ही एक संशोधित आदेश जारी किया गया, जिसमें सीमा सील करने के बजाय आवागमन को नियंत्रित करने की बात कही गई है। बरहाल लोगों की रेलवे की टिकट बनी हुई है दूसरी साधनों से भी आ व जा रहे हैं अगर सीमाएं सील हो गई तो लोगों को बहुत ज्यादा परेशान नहीं होगी । इस बात को ध्यान में रखते हुए हैं यातायात को नियंत्रित करने का आदेश निकाला गया है।