






बीकानेर। लॉकडाउन 3.0 के दौरान राज्य सरकार की ओर से न्यायालय व उपपंजीयक कार्यालय तो खोल दिए है लेकिन अधिवक्ताओं को कामकाज में बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बार एसोसिएशन बीकानेर के अध्यक्ष अजयकुमार पुरोहित के नेतृत्व में अतिरिक्त जिला कलक्टर को ज्ञापन के माध्यम से कोर्ट परिसर व आसपास के क्षेत्र में स्टांप वेन्डरर्स, फोटो स्टेट व टाइपिंग की दुकाने खोलने की मांग की है। पुरोहित ने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि राज्य सरकार की ओर से एडवाइजरी के अनुसार न्यायालय व उप पंजीयक कार्यालय खोल दिए है जिनमें कामकाज भी शुरू हो गया है। इस दौरान पक्षकारों व अधिवक्ताओं को स्टांप, फोटोस्टेट व टाइपिंग के कामकाज के लिए बेहद परेशानियां हो रही है। ऐसे में कामकाज अवरूद्ध हो रहे है। इस पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ने इन दुकानों की सूची प्राप्त होने पर क्रमबद्ध तरीके से शीघ्र खुलवाने का आश्वासन दिया है।