




नई दिल्ली। लॉकडाउन के बीच एक बार फिर से आज रात 8 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश को संबोधित करेंगे। पीएमओ ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है। इस दौरान पीएम सरकार की ओर से कोरोना को रोकने के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में देश के सामने जानकारी साझा करेंगे। इसके साथ ही लॉकडाउन पर अहम ऐलान कर सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी की ओर से आज लॉकडाउन के चौथे चरण का ऐलान किया जा सकता है। इस चरण में लोगों को ज्यादा छूट देने की संभावना जताई जा रही है। इसके साथ ही लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की भी अपील की जाएगी। वहीं इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देश के सभी मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की थी. इस दौरान कई मुख्यमंत्रियों ने 17 मई को खत्म हो रहे लॉकडाउन आगे बढ़ाने की वकालत की थी। इस बैठक की खास बात ये थी कि इसमें सभी मुख्यमंत्रियों को बोलने के लिए वक्त दिया गया था। सभी मुख्यमंत्रियों का बोलने का क्रम निर्धारित था।