






बीकानेर। जिले के देशनोक थाना क्षेत्र पुलिस ने कार्रवाई करते मादक पदार्थ के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार देशनोक थानाधिकारी अनोपसिंह के नेतृत्व में टीम की ओर से कार्रवाई करते हुए बरसिंहसर के पास 30 वर्षीय अनिलकुमार पुत्र चन्द्रपालसिंह जाति बिश्रोई को गिरफ्तार किया। इसके कब्जे से 1 किलो 10 ग्राम अफीम का दूध जब्त किया। थानाधिकरी ने बताया कि इतनी अधिक मात्रा अफीम का दूध पकड़े जाने को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से जांच पड़ताल की जा रही है कि यह दूध कहां से लाया और किसको सप्लाई किया जा रहा था।