


बीकानेर। देशनोक पुलिस थाना क्षेत्र में शाम के समय नेशनल हाईवे पर वाहनों की चैकिंग के दौरान एक गाड़ी तम्बाकू सामग्री मिली जिसे जब्त कर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे पर गश्त के दौरान वाहनों की तलाशी ली जा रही थी इस दौरान बीकानेर से आ रही एक कार की तलाशी ली गई तो उसमें 75 पैकेट जर्दा व25 पैकेट बीडी के मिले। जिस पर पुलिस ने कार चालक सर्वोदय बस्ती निवासी ओमप्रकाश माली को गिरफ्तार कर तम्बाकू सामग्री जब्त कर ली। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।