






बीकानेर। पिछले दो माह से लॉकडाउन के दौरान रेल यात्रा परिवहन पूर्ण रूप से ठप होने के कारण कुली वर्ग को जीवन यापन करने में आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में रेलवे यात्री परिवहन की प्रमुख कड़ी कुलियों को आर्थिक सहायता का प्रावधान सरकार को करना चाहिए। यह कहना था उत्तर पश्चिम रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य अशोक भाटी का। भाटी ने कोविड-19 के दौरान राज्य सरकार द्वारा खाद्यान्न सहायता को लेकर जारी की गई विशेष वर्गों की सूची में कुली वर्ग शामिल करने की मांग को लेकर मण्डल रेल प्रबंधक बीकानेर मण्डल को पत्र के माध्यम से अवगत कराया। भाटी ने पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि इस सूची में 26 वर्गों का शामिल किया गया है जिसमें कुली वर्ग को नहीं जोड़ा गया है। इस पत्र के माध्यम से भाटी ने राजस्थान सरकार की ओर से जारी विशेष श्रेणी में कुली वर्ग को शामिल करने की मांग की है।