






बीकानेर। अपने घरों तक पहुंचने के लिए कोलायत से बीकानेर के लिए पैदल ही निकले 16 श्रमिकों को कोलायत उपखण्ड अधिकारी प्रदीपकुमार चाहर ने बस के माध्यम से बीकानेर रेलवे स्टेशन तक भिजवाया। जानकारी में रहे बीकानेर से आज रात चलने वाली श्रमिक टे्रन के माध्यम से उत्तरप्रदेश स्थित अपने घरों तक पहुंचने के लिए कोलायत से 16 श्रमिक साधन की तलाश में भटक रहे थे। इस दौरान कोलायत उपखण्ड अधिकारी तक सूचना मिलने पर उन श्रमिकों को बीकानेर रेलवे स्टेशन तक भिजवाने के लिए बस की व्यवस्था की गई। जिससे वह16 श्रमिक बीकानेर रेलवे स्टेशन पहुंचे। इस पर श्रमिकों ने कोलायत उपखण्ड अधिकारी का आभार जताया।