बीकानेर ब्लडसेवा समिति के रक्तप्रभारी ओझा का सम्मान

Bikaner Bloodseva Committee honors bloodballer Ojha
Spread the love

बीकानेर। महर्षि पतंजलि योग संस्थान की ओर से गजनेर रोड़ स्थित जवाहर पार्क में विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर बीकानेर ब्लडसेवा समिति के रक्तप्रभारी मुकुन्द ओझा सारस्वत का सम्मान किया गया। इस मौके पर संस्थान के प्रहलाद चौधरी एवं योगाचार्य नन्दलाल शर्मा ने रक्त मित्र मुकुन्द ओझा को स्मृति-चिह्न प्रदान किया वहीं कन्हैयालाल सुथार एवं योग गुरू दीपक शर्मा ने ओझा को पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर ब्लडसेवा समिति के विक्रम इछपुल्याणी अरोड़ा एवं भैरूरतन ओझा को भी रक्त सेवा के लिए सम्मानित किया गया। डॉ. अमित पुरोहित एवं योग गुरू दीपक शर्मा ने बताया कि बीकानेर ब्लडसेवा समिति रक्तदान के क्षेत्र में पिछले डेढ़ साल से निरन्तर ऑन डिमांड डोनर भेजने का नि:शुल्क कार्य कर मानवता की अनूठी मिसाल कायम कर रही है, साथ ही कोविड-19 के चलते समिति द्वारा 150 यूनिट ब्लड जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध करवाया गया। इस मौके पर योग संस्थान के प्रहलाद चौधरी, नन्दलाल शर्मा, दीपक शर्मा, कन्हैयालाल सुथार, रविप्रकाश शर्मा, डॉ. अमित पुरोहित, गोविंद ओझा, विनीत प्रजापत उपस्थित रहें।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *